पूर्वे जी, तांबा-लोहा लेकर कसम खानेवालों को ही पद दीजिए : लालू

पटना: विधानसभा चुनाव में नेताओं के डिग रहे विश्वास को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी को अगाह किया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को कहा कि वह तांबा-लोहा लेकर नेताओं से कसम खिलाइए. वैसे ही नेता को पार्टी में रखिए. पहले घर के अंदर देखिए कि कौन सही है, बाकी को हटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:39 AM
पटना: विधानसभा चुनाव में नेताओं के डिग रहे विश्वास को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी को अगाह किया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को कहा कि वह तांबा-लोहा लेकर नेताओं से कसम खिलाइए. वैसे ही नेता को पार्टी में रखिए. पहले घर के अंदर देखिए कि कौन सही है, बाकी को हटा दीजिए. ऐसा भी होता है जब वोटरलिस्ट लेनेवाला कोई नहीं रहता है. चुनाव को देखते हुए मौसमी पार्टियां बन रही हैं. किसने क्या-क्या पार्टी बना ली है. पप्पू यादव का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि जिसको पार्टी से निकाल दिया वह अमित शाह के पे-रॉल पर काम कर रहा था. अब समय है कि सामाजिक न्याय के शत्रुओं से सावधान रहें.
टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं
लालू प्रसाद सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पटना प्रमंडल के नेताओं को टिप्स दे रहे थे. उन्होंने कहा कि नेताओं को नसीहत दी कि आज का विषय टिकट बांटने का नहीं है. अभी से टिकट के लिए दौड़-धूप लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि राजद 243 सीटों पर अकेला चुनाव नहीं लड़ सकता है. जिसको टिकट मिलेगा, जिसको नहीं मिलेगा, परेशान रहने की आवश्यकता नहीं है. गंठबंधन में जो सीमा है, उसमें काम करना है.

नालंदा के जिलाध्यक्ष द्वारा स्थानीय स्तर पर मान-सम्मान की बात उठाये जाने पर लालू प्रसाद ने बताया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे कि राजद-जदयू के कार्यकर्ताओं का समागम किया जाये. दोनों दलों के कार्यकर्ता नेता एक जगह बैठें. बीजेपी नहीं चाहती कि नीतीश-लालू एक हो. मांझी भाई नर्वस हो गया है. अब वह कह रहा है कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने पार्टी के नेताओं को गांव-गांव, बूथ-बूथ व टोला-टोला जाने का निर्देश दिया. नेताओं को बताया कि बीजेपी गांव-गांव में शिव चर्चा करा रही है. टिकट पानेवाले नेता इन बातों को नहीं समझ रहे हैं. मेरे सामने आने पर कहते हैं कि छाती की गहराइयों और पेट की ऊंच्चइयों से लालू प्रसाद को समर्थन करते हैं. अभी काउंसिल का चुनाव है. गंठबंधन के 24 नेता लड़ रहे हैं. सभी की जीत सुनिश्चित कीजिए. पार्टी नेताओं को मैगजीन पढ़ने की भी नसीहत दी.

नीतीश की बैठक से सीखें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर बैठक होती है तो कितना अनुशासन रहता है. इसलिए राजद में भी अनुशासन का पालन कीजिए. इसलिए सभी सीमा के अंदर रहें. न दांये न बांये जाने की जरूरत है. कोई भी इधर-उधर जायेगा वह अपना जीवन खराब करेगा.

Next Article

Exit mobile version