समय पर होगा विधानसभा सीटों का बंटवारा : मुख्यमंत्री

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि हम पुराने जनता परिवार की पार्टियों के विलय के पक्ष में हैं और आगे भी लगे रहेंगे. जहां तक विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का सवाल है, तो इसके लिए आपस में बातचीत होगी. बातचीत के बाद ही सीटों का निर्धारण किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि हम पुराने जनता परिवार की पार्टियों के विलय के पक्ष में हैं और आगे भी लगे रहेंगे. जहां तक विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का सवाल है, तो इसके लिए आपस में बातचीत होगी. बातचीत के बाद ही सीटों का निर्धारण किया जायेगा. जदयू-राजद के बीच एकजुटता है और यह एकता राज्यसभा उपचुनाव के समय से है. राज्यसभा उपचुनाव में जिस प्रकार भाजपा ने गंदी राजनीतिक का खेल खेला, बिहार की राजनीति को दूषित करने की राजनीति की गयी, तभी से हम सब एक हैं. सीटों पर तालमेल होगा और समय पर होगा. अब जब जदयू-राजद-कांग्रेस के बीच गंठबंधन हो गया है, तो भाजपा को परेशानी हो रही है. केंद्र भाजपा के साथ-साथ बिहार के भाजपा नेता अनाप-शनाप बोल रहे हैं और बयानबाजी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version