बख्तियारपुर की खबर पेज 6
डीसीएलआर ने अज्ञात भीड़ के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीबख्तियारपुर . डीसीएलआर बाढ़ ने अज्ञात भीड़ पर मारपीट करने का आरोप मढ़ते हुए सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार बीते 12 जून को निर्वाचन संबंधी मिटिंग में शिरकत करने को लेकर बाढ़ से पटना जाने के दौरान थाना क्षेत्र के रानी […]
डीसीएलआर ने अज्ञात भीड़ के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीबख्तियारपुर . डीसीएलआर बाढ़ ने अज्ञात भीड़ पर मारपीट करने का आरोप मढ़ते हुए सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार बीते 12 जून को निर्वाचन संबंधी मिटिंग में शिरकत करने को लेकर बाढ़ से पटना जाने के दौरान थाना क्षेत्र के रानी सराय गांव के समीप अज्ञात भीड़ से उनकी झड़प हो गयी. बकौल डीसीएलआर राजवर्द्धन ने बताया कि भीड़ ने उनके साथ काफी मारपीट की व उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मालूम हो कि 12 जून को प्रखंड के लक्ष्मणपुर गांव में यज्ञ के आयोजन को लेकर गंगा जल भर कर लौट रहे कलश यात्रा के श्रद्धालुओं के साथ उलझ जाने से भीड़ ने उक्त पदाधिकारी के साथ मारपीट की थी. मामला विलंब से दर्ज किये जाने के संबंध में उक्त पदाधिकारी ने बताया की सरकारी कार्य में व्यस्त रहने के कारण एफआइआर दर्ज करने में विलंब हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.