अज्ञात महिला का शव बरामद
बिहारशरीफ . सोमवार की देर संध्या नगर थाना पुलिस क्षेत्र के किउरी खंदा से एक अज्ञात 32 वर्षीया महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि शव जिस जगह से मिला है ट्रैक्टर के पहिये का निशान पाया गया है. पुलिस के अनुसार महिला की किसी दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य को छुपाने […]
बिहारशरीफ . सोमवार की देर संध्या नगर थाना पुलिस क्षेत्र के किउरी खंदा से एक अज्ञात 32 वर्षीया महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि शव जिस जगह से मिला है ट्रैक्टर के पहिये का निशान पाया गया है. पुलिस के अनुसार महिला की किसी दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए उक्त स्थान शव को फेंक दिया गया है. देखने से लगता है कि मृत महिला के चेहरे को तेजाब से भी झुलसाया गया है. पुलिस शव को कब्जे में ले छानबीन में जुट गयी है.