बीडी कॉलेज के 64 एनसीसी कैडेटो ने किया योग प्रदर्शन
संवाददाता, पटनाबीडी कॉलेज के 64 एनसीसी कैडेटों ने 15 दिवसीय योग अभ्यास के बाद सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी भवन में योग का प्रदर्शन किया. एनसीसी पदाधिकारियों के सामने योग का प्रदर्शन किया. ये सभी एनसीसी कैडेट 21 जून को विश्व योग दिवस पर सोग करेंगे. पटना ग्रुप के एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर […]
संवाददाता, पटनाबीडी कॉलेज के 64 एनसीसी कैडेटों ने 15 दिवसीय योग अभ्यास के बाद सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी भवन में योग का प्रदर्शन किया. एनसीसी पदाधिकारियों के सामने योग का प्रदर्शन किया. ये सभी एनसीसी कैडेट 21 जून को विश्व योग दिवस पर सोग करेंगे. पटना ग्रुप के एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रण विजय सिंह ने कहा कि योग दिवस को लेकर एनसीसी कैडेटों का रिहर्सल जारी है. फाइनल रिहर्सल के जरिये इसकी तैयारी की जा रही है. ताकि 21 जून को योग दिवस को सफल बनाया जा सकें. मौके पर समादेशी पदाधिकारी 29 बिहार बटालियन एनसीसी कर्नल एल एस सिंह, सूबेदार मेजर एसी प्रधान , नायव सूबेदार एल के तनहारीन , नायव सूबेदार एस के सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें.