कैदियों को दी गयी स्वसुधार की शिक्षा
पटना. इस्कॉन की ओर से सोमवार को बेऊर जेल में कैदियों को आध्यात्मिक चेतना एवं स्वसुधार कार्यक्रम के तहत ब्रजेंद्र नंदन दास ने चरित्र निर्माण, स्वसुधार, आत्मचिंतन के महत्व को समझाया तथा इसे अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसी से वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे और उनके जीवन […]
पटना. इस्कॉन की ओर से सोमवार को बेऊर जेल में कैदियों को आध्यात्मिक चेतना एवं स्वसुधार कार्यक्रम के तहत ब्रजेंद्र नंदन दास ने चरित्र निर्माण, स्वसुधार, आत्मचिंतन के महत्व को समझाया तथा इसे अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसी से वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे और उनके जीवन में बदलाव आयेगा. कैदियों के बीच गीता का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर हरि प्रेम दास, गोविंद दास आदि उपस्थित थे. जानकारी नंद गोपाल दास ने दी.