बीजेपी की आस्तीन के सांप की साजिश की शिकार हुईं सुषमा : कीर्ति
कीर्ति आजादनयी दिल्लीपूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने को लेकर विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सरकार और पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन मिलता दिख रहा है. मगर दरभंगा के भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने संकेत दिये हैं कि सुषमा अपनों की साजिश की शिकार हुई हैं. कीर्ति आजाद ने […]
कीर्ति आजादनयी दिल्लीपूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने को लेकर विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सरकार और पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन मिलता दिख रहा है. मगर दरभंगा के भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने संकेत दिये हैं कि सुषमा अपनों की साजिश की शिकार हुई हैं. कीर्ति आजाद ने सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि यह भाजपा की आस्तीन के सांप की रची साजिश का नतीजा है. रविवार को किये गये अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, भाजपा की आस्तीन के सांप और अर्नब ने भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश रची. पता है यह सांप कौन है? लोगों ने कीर्ति इस ट्वीट पर जो जवाब दिए हैं, उनमें से कुछ को उन्होंने रीट्वीट किया है. इनमें से एक कहता है, जो लोग एक पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, वही ऐसा काम करते हैं. वैसे व्यक्ति के लिए अब कोई इज्जत नहीं है. सोमवार की सुबह किये गये ट्वीट में उन्होंने अपने पिता की लिखी कविता का अंश शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, मेरे स्वर्गवासी पिता भागवत झा आजाद की कविता- ‘लघुता में भी कृष्ण आज सांपों से बहुत बड़ा है, विषधारी मत डोल मेरा सिद्धांत बहुत कड़ा है.’ कीर्ति आजाद के इन ट्वीट्स पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. यह तो साफ नहीं हो पाया है कि वह सांप किसे कह रहे हैं, मगर इससे पार्टी और सरकार के अंदर के विवाद की झलक जरूर मिल गयी है.