एसबीआइ ने चार कार व एक ट्रक किये नीलाम, विज्ञापन
संवाददाता,पटनाएसबीआइ ने आरएसीपीसी के तत्वावधान में रविवार को 11 चूककर्ता ऋणियों के चार कार व एक ट्रक की नीलामी की. इस नीलामी में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नीलामी के द्वारा 40 लाख के एनपीए खाते में 31 लाख रुपये की उगाही की गयी. नीलामी कार्यक्रम के दौरान उपमहाप्रबंधक पटना जोन विजय कुमार गोयल, उप […]
संवाददाता,पटनाएसबीआइ ने आरएसीपीसी के तत्वावधान में रविवार को 11 चूककर्ता ऋणियों के चार कार व एक ट्रक की नीलामी की. इस नीलामी में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नीलामी के द्वारा 40 लाख के एनपीए खाते में 31 लाख रुपये की उगाही की गयी. नीलामी कार्यक्रम के दौरान उपमहाप्रबंधक पटना जोन विजय कुमार गोयल, उप महाप्रबंधक मंजुला कल्याणसुंदरम, सहायक महाप्रबंधक आरएसीपीसी विनोद कुमार के अतिरिक्त बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.