कार्यशाला का समापन आज
जेडी वीमेंस कॉलेज में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के फैशन विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का समापन समारोह मंगलवार दोपहर 12 बजे कॉलेज परिसर फैशन विभाग में किया जायेगा. वहीं, एमडी खान की ओर से इसका आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय कार्यशाला में […]
जेडी वीमेंस कॉलेज में होगा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के फैशन विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का समापन समारोह मंगलवार दोपहर 12 बजे कॉलेज परिसर फैशन विभाग में किया जायेगा. वहीं, एमडी खान की ओर से इसका आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय कार्यशाला में भागलपुर बुनकर समिति से दो एक्सपर्ट को बुलाया गये हैं, जिन्होंने छात्राओं को बेसिक फैशन डिजाइन टिप्स के बारे में रू-ब-रू किया. इस दौरान छात्राओं को काफी कुछ सिखाया गया. डिजाइनिंग के तरीके एवं क्रिएटविटी के बारे में बताया गया. समापन कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा बनायी गयी डिजाइन को डिसप्ले में लगाया जायेगा. इस मौके पर फैशन डिजाइन की विभागाध्यक्षा अल्पना कश्यप भी मौजूद रहेंगी.हहिि