सुशील मोदी ने कहा, नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं, उनके नेतृत्‍व में लड़ेंगे चुनाव

पटना : भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि अनंत कुमार के बयान को तोड़-मरोड कर पेश किया गया है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव यह खबर गलत है. केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने ऐसी बात नहीं की है. भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी पार्टी के सर्वमान्‍य नेता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 3:42 PM

पटना : भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि अनंत कुमार के बयान को तोड़-मरोड कर पेश किया गया है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव यह खबर गलत है. केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने ऐसी बात नहीं की है.

भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी पार्टी के सर्वमान्‍य नेता है. हमारे प्रधानमंत्री के पास जो विजन है उससे ही विकास होगा. हम नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं उनके नेतृत्‍व और मार्गदर्शन में बिहार चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने कहा था भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी के नाम पर लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी बिहार विधान सभा चुनाव का चेहरा होगा.गौरतलब है कि सुशील मोदी को भाजपा के मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में जाना जा रहा है. दशकों से वो बिहार के राजनीति में सक्रिय हैं. सुशील मोदी बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी रह चुके है.

Next Article

Exit mobile version