पीएम के योग को भाजपा भूल गयी : अजय आलोक

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित योग को भाजपा भूल गयी है. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने जो पार्टी को रोग दिया है, उसकी चिंता से भाजपा के नेता इतने ग्रसित है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेता तक नहीं मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:04 PM

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित योग को भाजपा भूल गयी है. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने जो पार्टी को रोग दिया है, उसकी चिंता से भाजपा के नेता इतने ग्रसित है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेता तक नहीं मिल रहा है. उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री को सलाह दी कि इस मुश्किल समय में योग का लाभ जरूर लें. इससे मानसिक तनाव कम होगा.डॉ आलोक ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक भगोड़े मनी-लाउड्रिंग के आरोपित का खुले तौर पर समर्थन किया. उसे दूसरे देश में सुविधा देने की सिफारिश की. वह भी तब जब विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में मौजूद थे. प्रधानमंत्री वहां कालेधन और मनी-लाउड्रिंग के मामले पर व्याख्यान दे रहे थे. वहीं विदेश मंत्री ललित मोदी की पैरवी कर रही थीं, जिनका पासपोर्ट तक भारत के न्यायालय में जब्त था. पहली बार इस देश में ऐसी सरकार आयी है, जिसमें वित्त मंत्री संसद में ललित मोदी को 2065 करोड़ के गबन का आरोपित और भगोड़ा बताते हंै. संसद को आश्वस्त करते हैं कि भारत सरकार कार्रवाई करेगी. उसी सरकार की विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री के निर्देश पर ऐसे आरोपित और भगोड़े की खुले तौर पर मदद करती है.

Next Article

Exit mobile version