मोदी करें सैनिकों का सम्मान: निहोरा
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि यह दुर्भाग्य है कि सैनिकों को आज अपनी मांग वन रैंक-वन पेंशन के लिए धरना, उपवास व जुलूस जैसे आंदोलनों से करना पड़ रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कान पर जू नहीं रेंग रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सैनिकों का […]
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि यह दुर्भाग्य है कि सैनिकों को आज अपनी मांग वन रैंक-वन पेंशन के लिए धरना, उपवास व जुलूस जैसे आंदोलनों से करना पड़ रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कान पर जू नहीं रेंग रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सैनिकों का सम्मान करने की अपील की है. डॉ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय रेवाड़ी में पूर्व सैनिकांे की सभा में जिसमें जेनरल वीके सिंह भी उपस्थित थे, श्री मोदी ने घोषणा की थी कि भाजपा सरकार बनने पर वन रैक-वन पेंशन लागू होगाी, अब जब सत्ता मिल गयी तो आज देश के पूर्व सैनिकों को भूल गये .