राजगीर मलमास मेला+++बॉक्स
ऐसे पहुंच सकते हैं राजगीर एयर : निकटतम हवाई अड्डा पटना है, जो 101 किमी दूरी पर है. इंडियन एयरलाइंस कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, रांची और लखनऊ-पटना को जोड़ता है. रेल : राजगीर रेलवे स्टेशन है. लेकिन अभी तक निकटतम सुविधाजनक रेलवे स्टेशन गया है, जो यहां से 78 किमी दूरी पर है.रोड : राजगीर से […]
ऐसे पहुंच सकते हैं राजगीर एयर : निकटतम हवाई अड्डा पटना है, जो 101 किमी दूरी पर है. इंडियन एयरलाइंस कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, रांची और लखनऊ-पटना को जोड़ता है. रेल : राजगीर रेलवे स्टेशन है. लेकिन अभी तक निकटतम सुविधाजनक रेलवे स्टेशन गया है, जो यहां से 78 किमी दूरी पर है.रोड : राजगीर से पटना के लिए सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, जो 110 किमी दूर है, नालंदा से 12 किमी दूर, गया से 78 किमी, पावापुरी से 38 किमी दूर है. बिहारशरीफ से हमेशा बसें राजगीर के लिए उपलब्ध रहती हैं.