विप में 37 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

संवाददाता,पटनाबिहार विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. वैशालीअजय कुमार कुशवाहा- लोजपा सुबोध कुमार- राजद पश्चिम चंपारण संतोष कुमार राव – भाजपापूर्वी चंपारण कलावती देवी -राजद मुजफ्फरपुर दिनेश प्रसाद सिंह – जदयू) प्रियदर्शनी शाही- भाजपा समस्तीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:05 PM

संवाददाता,पटनाबिहार विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. वैशालीअजय कुमार कुशवाहा- लोजपा सुबोध कुमार- राजद पश्चिम चंपारण संतोष कुमार राव – भाजपापूर्वी चंपारण कलावती देवी -राजद मुजफ्फरपुर दिनेश प्रसाद सिंह – जदयू) प्रियदर्शनी शाही- भाजपा समस्तीपुर रोमा भारती -राजद नीलम देवी -सीपीएम दरभंगा मिश्रीलाल यादव -राजद मधुबनी उमेश चंद्र दास – सीपीएम कमल झा, छेदी राम व लाल बहादुर सिंहसहरसा महेंद्र कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार शर्मा व रणधीर यादव पूर्णिया डॉ असद इमाम -कांग्रेस औरंगाबाद धर्मेंद्र कुमार -मालेरोहतासअजीत कुमार सिंह -बसपा

Next Article

Exit mobile version