महंत हनुमान शरण कॉलेज में छात्र -छात्राएं हुए सम्मानित

संवाददाता, पटनाइंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को महंत हनुमान शरण कॉलेज की ओर से मंगलवार को प्रतिभा सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सौ से अधिक छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डा. विमल नारायण आर्य ने सभी छात्र छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनाइंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को महंत हनुमान शरण कॉलेज की ओर से मंगलवार को प्रतिभा सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सौ से अधिक छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डा. विमल नारायण आर्य ने सभी छात्र छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.रंगारंग कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुतिइसके साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. मुहब्बत बरसा देना, दमादम मस्त कलंदर जैसे फिल्मी गानों पर दमदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इनमें रेहान, माही, नदीम, ज्योतिका, सूरज आदि छात्र-छात्राओं ने एक से गीतों पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में आर्य कुमार द्वारा लिख्ति किताबें बच्चों के बीच बांटी गयी. साथ ही उन्होंने बच्चों को अनुशासन के साथ आगे पढ़ाई करने का संदेश दिया. मौके पर प्रो. आर एस तिवारी, बीके राय, प्रो. सीडी सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें.

Next Article

Exit mobile version