सरकारी आवास से अवैध कब्जा हटेगा
जांच के लिए दो उड़नदस्ता टीम का गठनसंवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग के अन्तर्गत राजपत्रित व अराजपत्रित आवास में अवैध रूप से कब्जा हटाये जायेंगे. सरकारी आवास में अवैध रूप से कब्जा जमा कर रहनेवाले पर कार्रवाई होगी. सरकारी आवास की जांच के लिए दो उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. दोनों टीम में अधिकारी शामिल […]
जांच के लिए दो उड़नदस्ता टीम का गठनसंवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग के अन्तर्गत राजपत्रित व अराजपत्रित आवास में अवैध रूप से कब्जा हटाये जायेंगे. सरकारी आवास में अवैध रूप से कब्जा जमा कर रहनेवाले पर कार्रवाई होगी. सरकारी आवास की जांच के लिए दो उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. दोनों टीम में अधिकारी शामिल किये गये है. उड़नदस्ता टीम को अपना रिपोर्ट विभागीय सचिव को देना है. उड़नदस्ता टीम राजधानी पटना में भवन निर्माण विभाग के विभिन्न प्रमंडल में स्थित सरकारी आवास की जांच करेगा. केंद्रीय भवन प्रमंडल पटना में जांच के लिए उड़नदस्ता टीम-1 में प्राक्कलन पदाधिकारी सूर्य प्रकाश रत्न व मलय प्रकाश सिन्हा, टीम -2 में सहायक अभियंता अनिल कुमार यादव व रमाकांत त्यागी शामिल हैं. पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल पटना के लिए टीम संख्या -1 में सहायक अभियंता किशोर कुमार व विजय कुमार, टीम संख्या-2 में सहायक अभियंता अतुल कुमार वर्णवाल व अविनाश कुमार, पटना भवन प्रमंडल पटना के लिए टीम संख्या – 1 में सहायक अभियंता शशिकांत व प्राक्कलन पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय, टीम संख्या – 2 में सहायक अभियंता परमानंद तिवारी व ज्योति प्रकाश सिंह शामिल हैं. पटना पश्चिम भवन प्रमंडल दानापुर में टीम संख्या – 1 में प्राक्कलन पदाधिकारी राम विनोद सिंह व अखिलेश कुमार, टीम संख्या – 2 में सुरेश प्रजापति व सुरेश पांडेय, पटना सिटी भवन प्रमंडल गुलजारबाग के लिए बनी टीम में सहायक अभियंता सरयुग प्रसाद गुप्ता व आशुतोष कुमार, गर्दनीबाग भवन प्रमंडल पटना के लिए बनी टीम में सहायक अभियंता सुदामा शर्मा व रमेश पंडित शामिल है.