पीडब्ल्यूसी में बीकॉम का रिजल्ट आज होगा जारी
पटनापटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी)में बीकॉम में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 17 जून को प्रकाशित होगा. 300 सीटों के लिए 10 जून को हुए टेस्ट में 1417 छात्राएं शामिल हुई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद 19 से 22 जून तक फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन होगा. सेकेंड लिस्ट 23 जून को […]
पटनापटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी)में बीकॉम में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 17 जून को प्रकाशित होगा. 300 सीटों के लिए 10 जून को हुए टेस्ट में 1417 छात्राएं शामिल हुई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद 19 से 22 जून तक फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन होगा. सेकेंड लिस्ट 23 जून को जारी होगा. इसके लिए एडमिशन 25 जून को होगा. सीटें खाली रहने पर ही 26 जून को थर्ड लिस्ट जारी होगा. इसके लिए एडमिशन 29 जून को होगा.कल होगा बीसीए व बीए के लिए टेस्ट पीडब्ल्यूसी बीए व बीएससी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 18 जून को होगा. इसका रिजल्ट 27 को जारी होगा. इंगलिश व इकोनॉमिक्स ऑनर्स वालों के लिए लिखित परीक्षा व वायभा 19 को होगा.