दनियावां/फतुहा की खबर

भाजयुमो की बैठकदनियावां . बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष आयरन सागर उर्फ धरम के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड से पंचायत व गांवों में 11 सदस्यीय भाजयुमो की टीम बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में रविस कुमार, विजय, बसंत, अमितेश अविनाश, संतोष कुमार व बबलू समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:05 PM

भाजयुमो की बैठकदनियावां . बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष आयरन सागर उर्फ धरम के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड से पंचायत व गांवों में 11 सदस्यीय भाजयुमो की टीम बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में रविस कुमार, विजय, बसंत, अमितेश अविनाश, संतोष कुमार व बबलू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version