महिला यात्री का छूटा बैग प्रीपेड ऑटो चालक ने जीआरपी का सौंपा, रेल एसपी ने दिया पुरस्कार

संवाददाता, पटना पटना के अनिसाबाद की पायल अपने पति आशुतोष के साथ मंगलवार की दोपहर ट्रेन से पटना जंकशन पहुंची थी. इसके बाद उन्हांेने एक प्रीपेड ऑटो लिया और जंकशन से चली गयी. वह जिस ऑटो से गयी, उसमें उनका एक बैग छूट गया था. टेंपो में और भी यात्री थे. इसलिए चालक राम प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:05 PM

संवाददाता, पटना पटना के अनिसाबाद की पायल अपने पति आशुतोष के साथ मंगलवार की दोपहर ट्रेन से पटना जंकशन पहुंची थी. इसके बाद उन्हांेने एक प्रीपेड ऑटो लिया और जंकशन से चली गयी. वह जिस ऑटो से गयी, उसमें उनका एक बैग छूट गया था. टेंपो में और भी यात्री थे. इसलिए चालक राम प्रवेश नहीं जान पा रहा था कि बैग किसका है. उसने बैग को पटना जंकशन के जीआरपी प्रभारी को सौंप दिया. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि जब बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें 12,500 हजार रुपये कैश थे और करीब एक लाख का सामान था. उसमें एक मोबाइल फोन था. उसमें नंबर निकाला गया और जब फोन किया गया तो पायल ने रिसीव किया. उन्हंे बैग के बारे में बताया गया. वह जीआरपी अपने पति के साथ पहुंची, तो उन्हें बैग सुपुर्द किया गया. ऑटो चालक की ईमानदारी की तारीफ करते हुए रेल एसपी ने अपनी तरफ से 1000 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है.

Next Article

Exit mobile version