निकल भागा 45 लाख की चोरी का आरोपित
पटना . बोरिंग रोड में एक होटल में ठहरे बेतिया में 45 लाख की चोरी का आरोपित पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गया. उसके होेटल में होने की सूचना एक पुलिस पदाधिकारी को दी गयी और उन्होंने पुलिस टीम भी भेजी,लेकिन उसे भनक लग गयी और उसने होटल छोड़ दिया. पुलिस मामले […]
पटना . बोरिंग रोड में एक होटल में ठहरे बेतिया में 45 लाख की चोरी का आरोपित पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गया. उसके होेटल में होने की सूचना एक पुलिस पदाधिकारी को दी गयी और उन्होंने पुलिस टीम भी भेजी,लेकिन उसे भनक लग गयी और उसने होटल छोड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.