विधवा की गला दबा कर हत्या
बिहटा: मंगलवार को अहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी स्व राजकुमार सिंह के घर में घुस कर करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गये. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस ने […]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीण आक्रोशित हो जम कर हंगामा करने लगे. लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए दानापुर भेजा है. इस संबंध में मृतका विमला की पतोहू झुन्नी देवी ने बिहटा थाने में आवेदन देकर अज्ञात करीब आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने आशंका वक्त करते हुए बताया की महिला की गले की निशान देख कर उसकी हत्या गला दबा कर किये जाने का प्रतीत होता है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करते हुए घटना का पटाक्षेप करने में जुटी है. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण स्पष्ट होने की बात कही. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे सब परिवार एक साथ खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने गये थे. मंगलवार को अहले सुबह करीब तीन बजे कुछ लोगों की आवाज सुन कर झुन्नी देवी की नींद खुली और कमरे से बाहर निकाली तो देखा कि कुछ लोग मेरी सास के कमरे से बाहर निकाल रहे है. इसके बाद वह अपने पति के साथ सास के कमरे में पहुंची तो देखा की वह मृत पड़ी है और उनके मुंह से खून की धारा निकाल रही है. इसके बाद शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया और घटना की जानकारी दी.