कैंसर के इलाज के लिए अब बिहार सरकार देगी एक लाख रुपये, एसिड अटैक पीड़ितों को डेढ़ लाख

पटना: राज्य सरकार ने एसिड अटैक के पीड़ितों को बड़ी राहत देते हुए उनके इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की सहायता करने का फैसला किया है. यह सहायता सजर्री की स्थिति में दी जायेगी. इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य हिस्सों पर एसिड के प्रभाव को खत्म करने के लिए सरकार एक लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 5:59 AM
पटना: राज्य सरकार ने एसिड अटैक के पीड़ितों को बड़ी राहत देते हुए उनके इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की सहायता करने का फैसला किया है. यह सहायता सजर्री की स्थिति में दी जायेगी. इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य हिस्सों पर एसिड के प्रभाव को खत्म करने के लिए सरकार एक लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करायेगी. मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह राशि मुहैया करायी जायेगी. मंगलवार की शाम राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
बैठक में सभी बीमारियों के इलाज के लिए मिलनेवाली सहायता राशि में दो से तीन गुनी बढ़ोतरी का फैसला किया गया. साथ ही सीएम सहायता कोष में नौ नयी बीमारियों को शामिल किया है. जन्म से बहरा कोकलियर इंप्लाट होने की स्थिति में मरीजों को साढ़े छह लाख रुपये की सहायता दी जायेगी. इनमें हृदय रोग से संबंधित छह, आंख का ऑपरेशन, प्लास्टिक सजर्री और जन्म से बहरा रोग शामिल है.

सरकार अब कैंसर रोगियों को राज्य के अंदर और बाहर इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता देगी. कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. कैबिनेट में जैविक खेती को लेकर दिये जाने वाले अनुदान में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. पक्का वर्मी इकाई में 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. इसके तहत तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल से 28 हजार रुपये प्रति क्विंटल अनुदान की राशि दी जायेगी. आंख की बीमारी कैटरेक्ट के इलाज के लिए 15 हजार और रेटिना की सजर्री के लिए अब 50 हजार रुपये की सहायता मिल सकेगी. सरकार ने 2015-16 के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्रांश की प्रथम किस्त के रूप में 10 अरब 86 करोड़ 27 लाख रुपये सहायक अनुदान के तौर पर खर्च की मंजरी दी गयी. इसी मद में राज्यांश के रूप में पांच अरब 84 करोड़ 91 लाख से अधिक राशि मंजूर किये गये.

Next Article

Exit mobile version