शौचालय बनाएं, तभी मिलेगी दूसरी किस्त की राशि
पटना: जिले में वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि बांट दी गयी है. अब दूसरे किस्त की राशि तभी मिलेगी, जब आवास के साथ शौचालय का निर्माण करेंगे. इन लाभुकों को इंदिरा आवास की प्रथम किस्त के साथ शौचालय बनाने के लिए 45 सौ रुपये दिये गये […]
पटना: जिले में वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि बांट दी गयी है. अब दूसरे किस्त की राशि तभी मिलेगी, जब आवास के साथ शौचालय का निर्माण करेंगे. इन लाभुकों को इंदिरा आवास की प्रथम किस्त के साथ शौचालय बनाने के लिए 45 सौ रुपये दिये गये हैं. दूसरी किस्त की राशि लेते समय शौचालय की तसवीर भी दिखानी पड़ेगी.
जिले में 23 प्रखंड है. इन प्रखंडों में 20,243 लाभुक को चयनित किया गया. इन लाभुकों को दो बार शिविर लगा कर प्रथम किस्त की राशि बांट दी गयी है.
ग्रामीण मंत्रलय द्वारा साढ़े सात हजार अतिरिक्त लोगों को इंदिरा आवास की राशि दी जायेगी. इसका लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति के लोगों को ही मिलेगा. इसके लिए सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड में कमजोर अनुसूचित जाति के लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है.