मसौढ़ी: पुनपुन थाना अंतर्गत मदर टेरेसा स्कूल के पास सोमवार की शाम मुस्तफापुर गांव के सत्येंद्र सिंह की गोली मार कर की गयी थी. हत्या के मामले में मृतक की पहली पत्नी मीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी पुलिस के गले नहीं उतर पा रही है. पुलिस तहकीकात करने में जुट गयी है.
पुलिस इस घटना को मूलरूप से पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद से जोड़ कर देख रही है. पुलिस इस तथ्य का पता लगा रही है कि आखिर उसकी हत्या से किसे आर्थिक लाभ मिलने की संभावना हो सकती है. बताया जाता है कि मृतक की पहली पत्नी से दो और दूसरी पत्नी से भी दो पुत्रियां थीं, जबकि उसे कोई पुत्र नहीं था. पहली पत्नी से उसे कोई लगाव नहीं था और वह पटना में रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी करीब डेढ़ साल पूर्व ही रवि नामक युवक के साथ एक लाख रुपये व आभूषण लेकर भाग गयी थी, जिसका अब भी कोई पता नहीं है. पुलिस ने बताया कि मृतक का दामाद मसौढ़ी थाना के लहसुना निवासी राजू सिंह बीते साल भर से उसके साथ ही रहता था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था.
बताया जाता है कि मृतक के पिता राजेंद्र सिंह के पास फिलहाल दो बीघा जमीन थी, जबकि पूर्व में उन्होंने सत्येंद्र की पहली पत्नी मीना देवी के नाम से तीन बीघा जमीन रजिस्ट्री कर दी थी. मृतक ने हाल-फिलहाल में छह कट्ठा जमीन 30 लाख रुपये में बेची थी. इधर मीना देवी ने मृतक की मां, उसकी बहन सीमा देवी व उसके पति बबलू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.