राजधानी में डेंगू के 16 और मरीज मिले

पटना: सूबे सहित राजधानी में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. मंगलवार को डेंगू के 38 नये केस पाये गये. इनमें पटना सिटी के दो, कंकड़बाग के दो, रामनगर के एक, फतुहा के एक, एनटीपीसी बाढ़ के एक, अनिसाबाद के एक, दानापुर के एक, इस्लामपुर के एक व मसौढ़ी के एक समेत राजधानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 7:06 AM

पटना: सूबे सहित राजधानी में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. मंगलवार को डेंगू के 38 नये केस पाये गये. इनमें पटना सिटी के दो, कंकड़बाग के दो, रामनगर के एक, फतुहा के एक, एनटीपीसी बाढ़ के एक, अनिसाबाद के एक, दानापुर के एक, इस्लामपुर के एक व मसौढ़ी के एक समेत राजधानी के कुल 16 मरीज शामिल हैं.

पीएमसीएच में 25 मरीज, महावीर वात्सल्य में पांच मरीज, कुर्जी अस्पताल में एक, जगदीश मेमोरियल में दो मरीज, रूबन मेमोरियल में दो व मेडिजोन अस्पताल में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. सिविल सजर्न कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है. डेंगू के अब तक कुल 465 केस पाये गये हैं. इनमें पटना के 126 केस हैं. सोमवार को भी 38 नये केस मिले थे.

फुलवारीशरीफ प्रतिनिधि के मुताबिक, जहानाबाद के एक मरीज को स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया है. उसका नाम सफदर अली निवासी नया टोला है. वह जहानाबाद में एक मोटर कंपनी में काम करता है. सफदर की अम्मी नजबुल के मुताबिक उसे कई जगह दिखलाया गया था. सभी ने कहा कि उसे मलेरिया है. हालत बिगड़ती देख हमलोगों ने उसे डॉ एम कुमार के यहां भरती कराया, जहां सफदर को डेंगू होने की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version