सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत से मचा कोहराम
मृत मकर्जध्वज की 11 दिन पूर्व हुई थी शादीदरौंदा़ सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम घटित सड़क दुर्घटना में मृत युवकों का शव बुधवार की सुबह सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट के मठिया व जेलर साहब के मठिया गांव आते ही इन दोनों गांवों में कोहराम […]
मृत मकर्जध्वज की 11 दिन पूर्व हुई थी शादीदरौंदा़ सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम घटित सड़क दुर्घटना में मृत युवकों का शव बुधवार की सुबह सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट के मठिया व जेलर साहब के मठिया गांव आते ही इन दोनों गांवों में कोहराम मच गया़ परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बन गया़ जेलर साहब के मठिया गांव निवासी गौतम पटेल के पुत्र मक र्जध्वज पटेल की विधवा बार-बार अचेत हो जा रही थी़ दूसरा मृतक घुरघाट मठिया गांव निवासी रामनिवास भारती का 36 वर्षीय पुत्र अर्जुन भारती है़ मिली जानकारी के मुताबिक योगिया गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद ट्रक से कुचलने पर इन दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी़ वहीं इस हादसे में एक तीसरे व्यक्ति की भी मौत होने की बात कही जा रही है़