ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए उद्योग विभाग ने बनायी समिति

सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए नौ, जबकि वृहद उद्योगों के बनी समिति में सात लोग बने सदस्य समिति की अनुशंसा पर मिलेगी औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत बैंकों से ऋण लिए उद्योगों को ब्याज अनुदान संवाददाता, पटना उद्योग विभाग ने सूबे के सूक्ष्म, लघु , मध्यम व वृहद उद्योगों के ब्याज अनुदान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:05 PM

सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए नौ, जबकि वृहद उद्योगों के बनी समिति में सात लोग बने सदस्य समिति की अनुशंसा पर मिलेगी औद्यौगिक प्रोत्साहन नीति के तहत बैंकों से ऋण लिए उद्योगों को ब्याज अनुदान संवाददाता, पटना उद्योग विभाग ने सूबे के सूक्ष्म, लघु , मध्यम व वृहद उद्योगों के ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए बुधवार को समिति का गठन कर दिया है. सुक्ष्म, लघु , मध्यम उद्योगों के ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए नौ सदस्यीय, जबकि वृहद उद्योगों के ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव वृहद उद्योगों के ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए बनी कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये हैं. निदेशक तकनीकी विकास समिति के संयोजक होंगे. समिति में उद्योग निदेशक, वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि सदस्य होंगे. उसी तरह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के ब्याज अनुदान की स्वीकृति के लिए बनी कमेटी के अध्यक्ष उद्योग निदेशक बनाये गये हैं. कमेटी के संयोजक उप उद्योग निदेशक (प्रभारी प्रोत्साहन) को बनाया गया है. इन दोनों के अलावा कमेटी के सदस्यों में निदेशक तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के उप सचिव, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, संयुक्त उद्योग निदेशक (प्रभारी प्रोत्साहन) और उद्योग मित्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version