मगध महिला कॉलेज बीबीए परीक्षा संपन्न
लाइफ रिपोर्टर @ पटना रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जीके के सवालों ने खुश कर दिया. वहीं गणित के सवालों ने छात्राओं को परेशान कर दिया. यह परेशानी बुधवार को मगध महिला कॉलेज में बीबीए प्रवेश परीक्षा के दौरान हुई. 60 सीटों के लिए कुल 563 लड़कियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 475 लड़कियां परीक्षा में शामिल […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटना रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जीके के सवालों ने खुश कर दिया. वहीं गणित के सवालों ने छात्राओं को परेशान कर दिया. यह परेशानी बुधवार को मगध महिला कॉलेज में बीबीए प्रवेश परीक्षा के दौरान हुई. 60 सीटों के लिए कुल 563 लड़कियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 475 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कॉलेज परिसर में हुआ. कुल 100 अंकों का प्रश्न, जिसमें रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जीके, गणित एवं अंगरेजी से प्रश्न पूछे गये थे. वहीं बीबीए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया जायेगा. बीबीए परीक्षा का इंटरव्यू एवं वाइवा 20, 22, 23 जून को है. वहीं फाइनल रिजल्ट लिस्ट 25 जून एवं सेकेंड लिस्ट 27 जून को निकलेगी. बाइट- 1. एग्जाम के पहले तो काफी डरी हुई थी, लेकिन एग्जाम के बाद बहुत रिलेक्स हूं. बीबीए परीक्षा काफी अच्छी गयी. काफी अच्छे प्रश्न आये थे. बहुत ही इजी रहा पेपर. जीके, करेंट अफेयर्स से काफी अच्छे प्रश्न पूछे गये थे. वहीं मैंथ के सवालों ने फंसा दिया. फॉर्मूला पर आधारित बहुत से प्रश्न आये थे. प्रतिची, बेऊर2. मैं थोड़ी डरी हूं, मैथ के सवालों ने परेशान कर दिया. वही हिस्ट्री से जीके के बहुत से प्रश्न आये थे. प्रश्न इजी थे. ओवर ऑल एग्जाम अच्छा गया. मैंने सिर्फ मगध महिला कॉलेज का फॉर्म भरा है. बीबीए वोकेशनल कोर्स है. बैटर कैरियर ऑप्शन है इस कारण मैंने इस कोर्स को चुना है. सर्वज्ञा श्रेयसी, बेऊर 3. मेरा पेपर बहुत अच्छा गया. काफी खुश हूं परीक्षा दे कर. बीबीए वोकेशनल कोर्स है, इस कारण बहुत डर लग रहा था कि पता नहीं कैसे प्रश्न आयेंगे. परीक्षा दे कर अब रिलेक्स हूं. सभी प्रश्न कोर्स के आये थे. आउट ऑफ कोर्स एक भी प्रश्न नहीं थे. जीके बिल्कुल करेंट था. सौम्या, बेली रोड