अनुग्रह नारायण की जयंती आज
कॉलेज के नये एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का होगा उद्घाटन कॉलेज की पत्रिका ‘अनुग्रह ज्योति’ का होगा लोकार्पण अनुग्रह नारायण ने ही करायी थी कॉलेज की स्थापनाअनुग्रह नारायण सिन्हा जन्म- 18 जून 1887मृत्यु- 5 जुलाई 1957लाइफ रिपोर्टर@ पटनाएएन (अनुग्रह नारायण) कॉलेज में गुरुवार को अनुग्रह नारायण कि 128वीं जयंती मनायी जायेगी. कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू […]
कॉलेज के नये एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का होगा उद्घाटन कॉलेज की पत्रिका ‘अनुग्रह ज्योति’ का होगा लोकार्पण अनुग्रह नारायण ने ही करायी थी कॉलेज की स्थापनाअनुग्रह नारायण सिन्हा जन्म- 18 जून 1887मृत्यु- 5 जुलाई 1957लाइफ रिपोर्टर@ पटनाएएन (अनुग्रह नारायण) कॉलेज में गुरुवार को अनुग्रह नारायण कि 128वीं जयंती मनायी जायेगी. कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा. इसकी लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर कॉलेज के नये एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का उद्घाटन होगा. वहीं जयंती के मौके पर कॉलेज की पत्रिका ‘अनुग्रह ज्योति’ का लोकार्पण होगा. कार्यक्रम को लेकर कॉलेज सज-धज कर तैयार हो गया है. इस मौके पर अनुग्रह बाबू के परिवार भी मौजूद रहेंगे. मुख्य अतिथि निखिल कुमार रहेंगे. एमयू के कुलपति प्रो मो इश्तियाक, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ शमशाद हुसैन, नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह, रामजी सिंह, पूर्व एमपी श्यामा सिंह मौजूद रहेंगे अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललन सिंह करेंगे. 6 बजकर पांच मिनट पर निखिल कुमार का भाषण होगा. इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन डॉ बद्री नारायण सिंह करेंगे.