नेपाल से सटी नदियों में बढ़ने लगा जल स्तर
महानंदा का 12. 74, जबकि गंडक का जल स्तर 10.99 मिली मीटर बढ़ा संवाददता, पटना नेपाल से सटे बिहार की सात नदियों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. बुधवार को सबसे अधिक जल स्तर महानंदा और गंडक का, जबकि सबसे कम बूढ़ी गंडक का बढ़ा है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कोषांग […]
महानंदा का 12. 74, जबकि गंडक का जल स्तर 10.99 मिली मीटर बढ़ा संवाददता, पटना नेपाल से सटे बिहार की सात नदियों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. बुधवार को सबसे अधिक जल स्तर महानंदा और गंडक का, जबकि सबसे कम बूढ़ी गंडक का बढ़ा है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कोषांग के अनुसार महानंदा के जल स्तर में 12. 74 और गंडक के जल स्तर में 10.99 मिली मीटर की वृद्धि हुई है. सबसे कम 1. 19 मिली मीटर की वृद्धि बूढ़ी गंडक के जल स्तर में हुआ है. नेपाल से सटे बिहार में छह नदिया हैं. जल संसाधन विभाग ने नौ जून से ही अपना बाढ़ नियंत्रण कक्ष चालू कर दिया है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार कोसी, कमला, बागमती-अवधारा और बूढ़ी गंडक के जल स्तर में मामूली वृद्धि हुुई है. तीन दिन पहले ही नेपाल की नदियों से छूटे पानी ने सहरसा में कोसी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ा दिया था. जलस्तर घटाने के लिए दो-दो बराज खोलने पड़े थे.