सीसीएल के सहयोग से झारखंड में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय
रांची : झारखंड सरकार और भारतीय कोयला निगम की आनुषंगिक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में बुधवार को यहां झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं झारखंड खेल अकादमी स्थापित करने का समझौता हुआ, जिसके तहत सीसीएल निगमित सामाजिक दायित्व कोष से राष्ट्रीय खेलों के लिए बने विशाल खेल परिसर में इस विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा. झारखंड के […]
रांची : झारखंड सरकार और भारतीय कोयला निगम की आनुषंगिक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में बुधवार को यहां झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं झारखंड खेल अकादमी स्थापित करने का समझौता हुआ, जिसके तहत सीसीएल निगमित सामाजिक दायित्व कोष से राष्ट्रीय खेलों के लिए बने विशाल खेल परिसर में इस विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सीसीएल के प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह की उपस्थिति में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर हुए.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस समझौते को राज्य के सवा करोड़ से अधिक युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया और कहा कि झारखंड खेल विश्वविद्यालय एवं अकादमी की स्थापना राज्य में खेल और खिलाडियों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों ने देश और दुनिया में झारखंड का परचम लहराया है और अब इस तरह की आधारभूत संरचना खड़ी होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त होने से राज्य के खिलाडियों को अपना कौशल दुनिया के सामने पेश करने का बड़ा अवसर मिलेगा.