्रपैनासोनिक ने शुरू की रतिछत्र स्कॉलरशिप-विज्ञापन
पटना. पैनासोनिक ने रतिछत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2015 के दूसरे चरण की शुरुआत की है. यह आइआइटी में पढ़नेवाले 15 प्रतिभाशाली अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को वित्तीय मदद प्रदान करेगी. भारत में यह प्रोग्राम 2009 में शुरू किया गया था. लांच किये जाने के बाद से आज तक आठ विद्यार्थी चुने गये हैं, जिन्हें जापान में मास्टर्स […]
पटना. पैनासोनिक ने रतिछत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2015 के दूसरे चरण की शुरुआत की है. यह आइआइटी में पढ़नेवाले 15 प्रतिभाशाली अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को वित्तीय मदद प्रदान करेगी. भारत में यह प्रोग्राम 2009 में शुरू किया गया था. लांच किये जाने के बाद से आज तक आठ विद्यार्थी चुने गये हैं, जिन्हें जापान में मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश दिया गया है.