लंबित है केस, तो यहीं आकर निबटाएं

फोटो – एसएसपी ने देर करनेवाले आइओ के लिए लगाया स्पेशल कैंपसंवाददाता, पटना बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों से लंबित केसों के निष्पादन का कार्य कराया गया. इसके लिए कुरसी व टेबुल लगा दी गयी और उन्हें बैठने की व्यवस्था की गयी. इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:05 PM

फोटो – एसएसपी ने देर करनेवाले आइओ के लिए लगाया स्पेशल कैंपसंवाददाता, पटना बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों से लंबित केसों के निष्पादन का कार्य कराया गया. इसके लिए कुरसी व टेबुल लगा दी गयी और उन्हें बैठने की व्यवस्था की गयी. इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि वे केसों की डायरी या अन्य कामों को निबटा लें. यह व्यवस्था लगातार चलेगी और जिन-जिन पुलिस पदाधिकारियों के पास लंबित केसों की संख्या ज्यादा होगी, उन्हें एसएसपी के कार्यालय के समक्ष ही सारे कार्यों को निबटाने होंगे. एक तरह से एसएसपी कार्यालय के बाहर स्पेशल कैंप लगा दिया गया है, जहां वैसे अनुसंधानकर्ता को बुलाया जायेगा, जिनका कार्य संतोषप्रद नहीं है. गौरतलब है कि इसके पूर्व एसएसपी ने हर थाने में जाकर केस की समीक्षा की थी. उन्हें निर्देश दिया गया था कि उनके पास जितने केस हैं, उनकी डायरी लिखें या फिर कुछ अन्य काम बचा हो तो उसे पूरा कर न्यायालय को समर्पित करें. दो बार निर्देश देने के बाद भी आइओ नहीं माने, तो अंत में एसएसपी ने वैसे तमाम आइओ को अपने कार्यालय के बाहर बुला लिया और आंखों के सामने ही सारे कार्य को निबटाने के निर्देश दिये. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि स्पेशल कैंप लगा कर केस डायरी लिखने व निष्पादन के लिए किये जाने वाले आवश्यक कार्य कराये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version