दिसंबर तक शाखा कार्यालय बनेगा बेहतर
पटनामगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो मो इश्तियाक का दौरा बुधवार को एमयू शाखा कार्यालय में हुआ. उन्होंने शाखा कार्यालय का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि शाखा कार्यालय बिल्डिंग का निर्माण जल्द करा लिया जायेगा. विस्तार का काम इस वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा. काम में तेजी आयेगी. बेहतर भवन तैयार होगा. शाखा […]
पटनामगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो मो इश्तियाक का दौरा बुधवार को एमयू शाखा कार्यालय में हुआ. उन्होंने शाखा कार्यालय का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि शाखा कार्यालय बिल्डिंग का निर्माण जल्द करा लिया जायेगा. विस्तार का काम इस वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा. काम में तेजी आयेगी. बेहतर भवन तैयार होगा. शाखा कार्यालय में सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी. कंप्यूटर रूम की व्यवस्था भी जल्दी पूरी कर दी जायेगी. इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) डॉ आशा सिंह व नोडल ऑफिसर प्रो मनोज कुमार के साथ मिल बैठक कर डेवलपमेंट की चरचा कुलपति ने की. शाखा कार्यालय के प्रथम तल का काम लगभग पूरा है. कुछ काम बाकी भी हैं जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म, प्रवेश-पत्र, अंक-पत्र, प्रोविजनल, ऑरिजनल माइग्रेशन, त्रुटिपूर्ण रिजल्ट का निर्गत व संशोधन के साथ स्टूडेंट्स का सभी काम यहीं होगा. स्टूडेंट्स को किसी भी काम के लिए बोधगया यूनिवर्सिटी ऑफिस का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.