बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी पुत्री के इस्तीफे के बाद सुशील पर आरोप लगाया
मोदी की पत्नी की डिग्री भी फर्जी : रामधनीपटना. आइजआइएमएस के लाइब्रेरियन के पद से अपनी बेटी अनिता कुमारी के इस्तीफे के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जी डिग्री के जरिये अपनी पत्नी को व्याख्याता की नौकरी दिलायी है. […]
मोदी की पत्नी की डिग्री भी फर्जी : रामधनीपटना. आइजआइएमएस के लाइब्रेरियन के पद से अपनी बेटी अनिता कुमारी के इस्तीफे के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जी डिग्री के जरिये अपनी पत्नी को व्याख्याता की नौकरी दिलायी है. मोदी ने कल आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बिना प्रयाप्त शैक्षणिक योग्यता के अपनी पुत्री को लाबे्ररियन के पद पर नियुक्त किया जाना नियुक्ति मापदंडों का घोर उल्लंघन है. उन्होंने सिंह को मंत्री पद से अविलंब बरखास्त करने की मांग की थी. रामधनी ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी पत्नी को फर्जी डिग्री के जरिये व्याख्याता के पद पर बहाल किया. सुशील की पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी, जो वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के महिला प्रशिक्षण कॉलेज की प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं, की बहाली जिस फर्जी डिग्री के आधार पर हुई है, उसके उपलब्ध होने पर वह उसे सार्वजनिक करेंगे.