20 जून को युवा जदयू का राज्यस्तरीय सम्मेलन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटनसंवाददाता, पटना बिहार प्रदेश युवा जदयू 20 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह होंगे. इसकी जानकारी युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 11:05 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटनसंवाददाता, पटना बिहार प्रदेश युवा जदयू 20 जून को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह होंगे. इसकी जानकारी युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने दी. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से गद्दी पर फिर से बैठाना है. इसमें युवाओं की भूमिका अहम होगी. जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में युवाओं को बरगलाया गया उससे युवाओं को बचाना है. सम्मेलन में पंचायत व प्रखंड स्तर के करीब 20 हजार कार्यकर्ता आयेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक ठग आया था और लोगों को ठग कर चला गया. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. पूंजी का निवेश कहां हो रहा है, पता नहीं. प्रेस कांफ्रेंस युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, विशन कुमार बिट्टू, इंजी. राघव धर्मेंद्र सिंह, अरुण कुमार सहनी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version