प्रधान सचिव से मिला डाक्टर एसोसिएशन, वार्ता विफल

संवाददाता,पटना. भासा व कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिले तथा संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों की सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. भासा के सचिव डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों ने प्रधान सचिव से कहा कि चुनाव के पहले संविदा पर नियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 11:05 PM

संवाददाता,पटना. भासा व कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिले तथा संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों की सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. भासा के सचिव डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों ने प्रधान सचिव से कहा कि चुनाव के पहले संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों के नियमितिकरण का संकल्प लाया जाये. मेहरोत्रा ने आश्वासन दिया कि अभी संकल्प तो नहीं निकलेगा, लेकिन चुनाव से पहले नियमित कर दिया जायेगा. डॉ रंजीत ने बताया कि पहले से हमलोगों की हड़ताल 26 जून से प्रस्तावित थी, लेकिन अब 28 जून को आइएमए हॉल में बैठक में निर्णय लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में भासा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार,डॉ अभिषेक कुमार व डॉ मुकेश कुमार शामिल थे. रोगी कल्याण समिति की बैठकसंवाददाता,पटना. पीएमसीएच में बुधवार को प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में इ रिक्सा की सेवा देने तथा खाने- पीने की व्यवस्था के लिए दुकान खोलने का निर्णय लिया गया. दोनों उपाध्यक्ष की कमेटी इसके लिए स्थल का चयन करेगी. बैठक में आयुक्त व जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सहित अस्पताल के अधीक्षक ,उपाधीक्षक व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version