ध्वजारोहण के साथ मलमास मेला शुरू

लगभग 1.50 लाख लोगों ने किया कुंड में स्नान संवाददाता, राजगीर (नालंदा)राजगीर का प्रसिद्ध मलमास मेला बुधवार को स्थानीय कुंड परिसर में स्थित यज्ञशाला के पास सुबह 8.30 में ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया. करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी ऊर्फ फलाहारी बाबा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर हजारों साधु-संत, श्रद्धालु, राजनेता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 12:05 AM

लगभग 1.50 लाख लोगों ने किया कुंड में स्नान संवाददाता, राजगीर (नालंदा)राजगीर का प्रसिद्ध मलमास मेला बुधवार को स्थानीय कुंड परिसर में स्थित यज्ञशाला के पास सुबह 8.30 में ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया. करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी ऊर्फ फलाहारी बाबा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर हजारों साधु-संत, श्रद्धालु, राजनेता व अन्य मौजूद थे. मलमास मेले के पहले दिन लगभग 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया. इनमें नेपाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पूर्णिया, खगडि़या, समस्तीपुर व पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु शामिल थे. इस अवसर फलाहारी बाबा ने मलमास मेले की तैयारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मलमास मेले में विश्व के समस्त देवी-देवता पधारते हैं और एक माह तक यहां प्रवास करते हैं. मलमास के दौरान राजगीर को छोड़ कहीं शुभ कार्य नहीं होते हैं. राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मलमास मेले में आने और स्नान, ध्यान व दान से जन्म-जन्मांतर का लाभ व फल मिलता है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एसपी तरुण ने की. इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार व पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक सत्यदेव नारायण आर्य भी मौजूद थे. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मलमास मेले में आनेवाले तीर्थयात्री भगवान के रूप हैं. सभी को सेवा व सुविधा मुहैया कराना सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि प्रेम व सौहार्द बिगाड़नेवालों को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version