भूमि विवाद में सरपंच की बेटी समेत दो की हत्या
हाजीपुर/गोरौल. गोरौल थाने के चकस्वरूपन गांव में भूमि संबंधी विवाद में एक विधवा समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. साथ ही पूर्व सरपंच समेत दो लोग घायल हो गये, दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतका का नाम शीला देवी है. वह पूर्व सरपंच तपेश्वर सिंह की पुत्री थी. वहीं, दूसरा मृतक […]
हाजीपुर/गोरौल. गोरौल थाने के चकस्वरूपन गांव में भूमि संबंधी विवाद में एक विधवा समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. साथ ही पूर्व सरपंच समेत दो लोग घायल हो गये, दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतका का नाम शीला देवी है. वह पूर्व सरपंच तपेश्वर सिंह की पुत्री थी. वहीं, दूसरा मृतक राकेश दास है. वह पूर्व सरपंच के घर पर हमला करने आया था. हमलावरों की संख्या पांच-छह थी. मंगलवार की रात करीब दो बजे पूर्व सरपंच तपेश्वर सिंह अपने घर पर सोये थे. उसी वक्त हमलावरों ने धावा बोला. आते ही सभी ने चाकू एवं छुरे से प्रहार करना शुरू कर दिया, जिसके कारण तपेश्वर सिंह एवं उनकी 55 वर्षीया विधवा पुत्री शीला देवी, 25 वर्षीया नतीनी नीतू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रोने-चीखने एवं चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग जग गये और हमला करनेवालों को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला. उसके बाद तपेश्वर सिंह एवं उसकी बेटी व नातीन को सदर अस्पताल ले गये, लेकिन हालत नाजुक होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान शीला देवी की मौत हो गयी. वहीं, तपेश्वर सिंह एवं उनकी नतिनी मौत से जूझ रहे हैं. घटना का कारण पूर्व सरपंच तपेश्वर सिंह द्वारा बेटी शीला देवी को दो कट्ठा छह धुर जमीन देना बताया गया है.