भाजपा के डर से हुआ जदयू-राजद कूा गंठबंधन : भूपेंद्र
शिवहर में भाजपा विधानसभा सम्मेलन को किया संबोधितदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधीप्रतिनिधि, शिवहरभाजपा के महामंत्री और बिहार के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि इनका गंठबंधन जनता को छलने के लिए हुआ है. भाजपा के डर […]
शिवहर में भाजपा विधानसभा सम्मेलन को किया संबोधितदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधीप्रतिनिधि, शिवहरभाजपा के महामंत्री और बिहार के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि इनका गंठबंधन जनता को छलने के लिए हुआ है. भाजपा के डर से जेल जानेवाले व जेल भेजनेवाले एक हो गये हैं. जनता सब जानती है. विधानसभा चुनाव में इनका समाप्त हो जाना तय है. वह स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में भाजपा के विधानसभा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी हमला बोला. कहा, कांग्रेस परिवारवाद में सिमटी है. 60 वर्षों में इसने देश को बंाटने का काम किया है. 1971 में गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी ज्यों-की-त्यों बनी रही. कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गायब रहे. आज वह जनता को गुमराह कर रहे हैं. है. उन्होंने कहा, गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही बीमा योजना समेत गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की.