सहकर्मियों के साथ रखें अच्छा व्यवहार : झुनझुनवाला
संवाददाता,पटना कोई भी अच्छा उद्यमी अपने साथ काम करने वालों को नीचा नहीं दिखाता है. बल्कि अपनी उपलब्धियों का श्रेय भी साथ वालों का देता है. कभी भी सफलता का अहंकार एवं विफलता का विषाद नहीं होना चाहिए. ये बातें झुनझुनवाला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डीएन झुनझुनवाला ने बुधवार को बीआइए सभागार में कहीं. […]
संवाददाता,पटना कोई भी अच्छा उद्यमी अपने साथ काम करने वालों को नीचा नहीं दिखाता है. बल्कि अपनी उपलब्धियों का श्रेय भी साथ वालों का देता है. कभी भी सफलता का अहंकार एवं विफलता का विषाद नहीं होना चाहिए. ये बातें झुनझुनवाला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डीएन झुनझुनवाला ने बुधवार को बीआइए सभागार में कहीं. वह सफल उद्यमी कैसे बनें विषय पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे. उन्होंेने कहा कि क्षमता से कम काम करना भी कामचोरी है. सफल होने पर शुभकामनाएं एवं असफल होने पर प्रोत्साहन अवश्य दें. मौके पर आशुतोष झुनझुनवाला, बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महासचिव सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष निशिथ जायसवाल, जीपी सिंह, केपीएस केशरी, रामलाल खेतान, मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे.