विधान परिषद चुनाव: 22 आइएएस बने पर्यवेक्षक
पटना: विधान परिषद चुनाव के 22 आइएएस को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह, खान आयुक्त सह प्रधान सचिव सुभाष शर्मा, राज्य योजना पर्षद के परामर्शी शशि शेखर शर्मा, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त नियान कुंगा, विज्ञान प्रावैधिकी विभाग […]
पटना: विधान परिषद चुनाव के 22 आइएएस को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह, खान आयुक्त सह प्रधान सचिव सुभाष शर्मा, राज्य योजना पर्षद के परामर्शी शशि शेखर शर्मा, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त नियान कुंगा, विज्ञान प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव इएलएसएन बाला प्रसाद, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद, पटना प्रमंडल के आयुक्त बी प्रधान, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सुधीर कुमार, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आर के खंडेलवाल, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव डा दीपक प्रसाद, श्रम संसाधन विभाग के सचिव सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक आनंद किशोर, निबंधन एवं उत्पाद विभाग के सचिव राहुल सिंह, मानव संसाधन विभाग के सचिव एच आर श्रीनिवास, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रदीप कुमार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल, सचिव वित्त व्यय संजय कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार शामिल हैं.
माले प्रत्याशी ने किया नामांकन : माले के 10 प्रत्याशियों में से बुधवार तक मात्र तीन ही ने नामांकन किया है. बुधवार को औरंगाबाद के माले प्रत्याशी धर्मेद्र कुमार दबकर ने अपना नामांकन दाखिल किया. एक दिन पहले पटना से माले प्रत्याशी गोपाल रविदास व सीवान से सोहिला मेहता ने नामांकन दाखिल किया था. माले कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गया से रीता वर्णवाल अपना नामांकन दाखिल करेगी. उनके नामांकन दाखिल करते वक्त पार्टी के राज्य सचिव कुणाल सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.