37 किलो चरस के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार
दानापुर: डायरेक्टेरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह एसएसबी के सहयोग से दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार डीआरआइ ने पश्चिम चंपारण के साठी थाने के बसंतपुर गांव निवासी ध्रुव यादव के घर पर छापेमारी कर दो बोरे में 37 किलो चरस के साथ […]
दानापुर: डायरेक्टेरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह एसएसबी के सहयोग से दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार डीआरआइ ने पश्चिम चंपारण के साठी थाने के बसंतपुर गांव निवासी ध्रुव यादव के घर पर छापेमारी कर दो बोरे में 37 किलो चरस के साथ ध्रुव यादव व उसके पुत्र लोरिक यादव को गिरफ्तार किया है. भारत में इसकी कीमत 37 लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3़70 करोड़ रुपये आंकी गयी हैं.
डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते रात में चरस सीमावर्ती बसंतपुर गांव में लाया जा रहा है. इसी आधार पर एसएसबी के जवानों के सहयोग से तस्कर ध्रुव यादव के घर अहले सुबह करीब तीन बजे छापेमारी की गयी और दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ध्रुव ने स्वीकार किया है की यहां से पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उतर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तस्करों के माध्यम से भेजा जाता था. साथ ही ध्रुव व उसके पुत्र कई वर्षो से नेपाल से रात में मजदूरों के सहयोग से चरस अपने घर लाते थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों ने कई अन्य नामों का खुलासा किया है,जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी की जा रही है.
डीआरआइ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को कोर्ट में पेशी के बाद मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि नेपाल से लाये गये चरस को सीमावर्ती जिलों में स्टोर किया जाता है और यहां से छोटे-छोटे कनसाइनमेंट को देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेशों तक भेजा जाता है.