पटना: कदाचार मुक्त ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल एंट्रांस टेस्ट (एआइपीएमटी) की परीक्षा लेने की तैयारी सीबीएसइ ने शुरू कर दी है. पिछले कई साल से परीक्षा में चोरी की घटनाओं को देखते हुए सीबीएसइ उन तमाम चीजों को फोकस कर रहा है, जिनके कारण कदाचार हो रहा है. नये परीक्षा का नोटिफिकेशन निकालने से पहले उन तमाम प्वाइंट पर विचार किया जा रहा है. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो इस बार एआइपीएमटी की परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. जिन परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था होगी, उन्हीं परीक्षा केंद्र पर एआइपीएमटी की परीक्षा ली जायेगी. इस कारण इस बार परीक्षा केंद्रों में भी परिवर्तन किये जा सकते हैं. कई परीक्षा केंद्र कैंसिल होंगे, तो कई नये परीक्षा केंद्र भी बनेंगे.
छात्रों के सजेशन पर विचार
सीबीएसइ उन तमाम छात्रों के सजेशन पर भी विचार कर रहा है जिन्होंने एआइपीएमटी की परीक्षा लीक होने के बाद प्रस्ताव सीबीएसइ को भेजा था. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो देश से लगभग 10 हजार छात्रों ने अपने स्तर से कई सजेशन सीबीएसइ को दिया था जिससे कदाचार को रोका जा सके. उन तमाम सजेशन को सीबीएसइ दुबारा एआइपीएमटी की परीक्षा लेने में लागू करेगी. परीक्षा केंद्र पर छात्रों की गहन जांच व पहनावा पर पूरी नजर शामिल है. सीबीएसइ नये परीक्षा के नोटिफिकेशन में इन सजेशन से छात्रों को अवगत करवा देगा. इन निर्देश को मान कर ही तमाम छात्रों को परीक्षा देने जाना होगा.
जल्द जारी होगी एआइपीएमटी की तिथि
सीबीएसइ की ओर से जल्द ही एआइपीएमटी की दुबारा लेने की तिथि की घोषणा की जायेगी. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो जुलाई के फस्र्ट और सेकेंड वीक में एआइपीएमटी की परीक्षा ली जा सकती है. जल्द ही सीबीएसइ इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. परीक्षा रविवार को ही होनी है. इस कारण 14 जुलाई को एआइपीएमटी लिये जाने की अधिक संभावना है.
परीक्षा केंद्र सुरक्षित रहे: इन बिंदुओं पर विचार
सीबीएसइ जल्द ही इसके लिए तिथि तय करने जा रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा के सीबीएसइ हमेशा तत्पर रहा है. जेइइ की तमाम परीक्षाएं फेयर होती हैं, लेकिन एआइपीएमटी के बारे में कई सालों से शिकायत आ रही थी. इससे जो सही छात्र हैं, उन्हें मौका मिलेगा. इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई इंतजाम किये जायेंगे.
सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया
सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया