एससी-एसटी छात्रवृत्ति मामला 5500 आवेदक निकले फर्जी

पटना: पटना जिले में एससी और एसटी वर्ग के लगभग 5500 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए फर्जी कागजात का सहारा लिया है. जब पटना की कल्याण शाखा ने कागजात की जांच की, तो यह मामला प्रकाश में आया. शुरुआती छानबीन के बाद पांच हजार से ज्यादा छात्रों के कागजात जाली पाये गये. छात्रों ने जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:56 AM
पटना: पटना जिले में एससी और एसटी वर्ग के लगभग 5500 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए फर्जी कागजात का सहारा लिया है. जब पटना की कल्याण शाखा ने कागजात की जांच की, तो यह मामला प्रकाश में आया. शुरुआती छानबीन के बाद पांच हजार से ज्यादा छात्रों के कागजात जाली पाये गये. छात्रों ने जाति प्रमाणपत्र से लेकर आय व आवासीय प्रमाण पत्र तक गलत ढंग से बनाया है. यही नहीं कई आवेदक ऐसे भी हैं जिन्होंने खाता नंबर की इंट्री भी गलत की है.

इस आधार पर सभी छात्रों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. इन्हें छात्रवृत्ति नहीं देने का निर्णय लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में एससी-एसटी प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए दिये गये इन आवेदनों पर अब फिर से जांच कराने पर विचार चल रहा है.

फिलहाल सभी के आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये
एससी-एसटी प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में 10 हजार 300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. ऑनलाइन आवेदकों के कागजात की जांच के बाद 4842 आवेदकों के कागजात सही पाये गये और बाकी के 5458 ने जो भी कागजात दिये थे, उसमें कहीं ना कहीं खामी थी. कागजात की जांच के बाद सही पाये जाने पर सभी के खाते में ट्यूशन फीस
दे दी जाती. पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी सुंदर चौरसिया ने बताया कि कागजात में कई प्रकार की गलतियां है, कई प्रमाण पत्र तो डुप्लीकेट भी पाये गये हैं. फिलहाल तो सभी के आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. इस मामले की हम फिर से जांच करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version