आइआइटी प्रवेश परीक्षा में सुपर-30 ने फिर मारी बाजी, 25 छात्र चयनित
पटना : आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 में इस बार भी सुपर 30 का जलवा कायम दिखा. आनंद सुपर 30 संस्थान के 25 छात्रों को इस परीक्षा में सफलता मिली है. गौर हो कि गणितज्ञ आनंद कुमार की ओर से कोचिंग संस्था सुपर 30 का संचालन राजधानी के मिठापुर मोहल्ले में किया जाता है. […]
पटना : आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 में इस बार भी सुपर 30 का जलवा कायम दिखा. आनंद सुपर 30 संस्थान के 25 छात्रों को इस परीक्षा में सफलता मिली है. गौर हो कि गणितज्ञ आनंद कुमार की ओर से कोचिंग संस्था सुपर 30 का संचालन राजधानी के मिठापुर मोहल्ले में किया जाता है. इसमें आइआइटी के लिए बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की नि:शुल्क में तैयारी करवाई जाती है.
आइआइटी के संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष कुल 26 हजार 456 छात्र व छात्राएंसफल हुए हैं. इसमें 23 हजार 407 लड़कों व तीन हजार 49 लड़कियों को सफलता मिली है. हालांकि, जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में बिहार से टॉप 50 में एक भी छात्र का नाम नहीं है जबकि टॉप 100 में सिर्फ एक छात्र का नाम है. वहीं, सुपर 30 के 25 छात्रों को इस परीक्षा में कामयाबी मिली है.