कल आयेगा मैट्रिक का रिजल्ट

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को घोषित की जायेगी. इसकी जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट चार बजे शाम में घोषित की जायेगी. रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. चेक लिस्ट तैयार कर उसे कंप्यूटर पर फीड करने का काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को घोषित की जायेगी. इसकी जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट चार बजे शाम में घोषित की जायेगी. रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. चेक लिस्ट तैयार कर उसे कंप्यूटर पर फीड करने का काम शुरू कर दिया गया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट ६६६.ु्रँं१ुङ्मं१ि.ंू.्रल्ल पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मोबाइल पर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को मोबाइल पर बी1एच10 के बाद स्पेश देकर अपना रॉल नंबर और रॉल कोड टाइप करना होगा. इसके बाद उसे 56263 नंबर मैसेज कर देंगे. इससे परीक्षार्थी को उनका रिजल्ट मोबाइल पर ही सारे डिटेल्स के साथ मिल जायेगा.ाात हो कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 14 लाख 26 हजार 209 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थी 7 लाख 21 हजार 195 शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में कुल 7 लाख 5 हजार 14 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा 17 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version