मिशन 2025 के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है सरकार: नंद किशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य सरकार मिशन 2025 के माध्यम से चुनाव जितना चाहती है. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे सरकार और सभी दल के लिए मानना बाध्यकारी होता है. चार मार्च से बिहार में राज्य के सभी […]
संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य सरकार मिशन 2025 के माध्यम से चुनाव जितना चाहती है. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे सरकार और सभी दल के लिए मानना बाध्यकारी होता है. चार मार्च से बिहार में राज्य के सभी 38 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद राज्य सरकार ने पूरे बिहार में मिशन 2025 के माध्यम से कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है. उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाया कि दस साल सत्ता में रह कर उन्हें बिहार का विजन याद नहीं आया. अब चुनाव के वक्त उन्हें यह सब याद आने लगा है. राज्य सरकार द्वारा 13 जून को राज्य के सभी जिलों के डीएम को लिखे पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने इस मिशन 2025 के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी डीएम को सौंपी है, जबकि डीएम चुनाव कार्य में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब हर गांव में इस कार्य के लिए चार-चार वाहन जायेंगे तो वार्ड के सदस्यों का इसमें शामिल होना स्वाभाविक है. विजन पत्र में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का जिक्र करना और विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का वक्तव्य आचार संहिता का उल्लंघन है. यादव ने चुनाव आयोग की विभिन्न धाराओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसके विरोध में पार्टी भारत निर्वाचन आयोग को भी ज्ञापन सौंपेगी. पत्रकार सम्मेलन में विनोद नारायण झा, संजय मयूख, लाल बाबू प्रसाद, डा योगेंद्र पासवान, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट आदि शामिल थे.