जीतेंद्र नाथ ने दिया भाकपा से इस्तीफा

पटना. विधान परिषद और विधान सभा चुनाव के पहले भाकपा में भी घमासान मचा है. गुरुवार को भाकपा ने वरिष्ठ नेता व पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जीतेंद्र नाथ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जीतेंद्र नाथ ने कहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं रही. उन्होंने कहा है कि पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:05 PM

पटना. विधान परिषद और विधान सभा चुनाव के पहले भाकपा में भी घमासान मचा है. गुरुवार को भाकपा ने वरिष्ठ नेता व पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जीतेंद्र नाथ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जीतेंद्र नाथ ने कहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं रही. उन्होंने कहा है कि पार्टी के राज्य सचिव उन पर सहार आंदोलन के नाम पर लाखों रुपये की चंदा उगाही का आरोप लगा रहे हैं. जनशक्ति घोटाले का भी उन पर आरोप लगाया जा रहा है. मेरे बारे में पार्टी सचिव बार-बार कह चुके हैं कि मैं जदयू, राजद, कांग्रेस या भाजपा में जा रहा हूं. भाकपा में आज आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं के खिलाफ घृणित माहौल बनाया जा रहा है. ऐसे में पार्टी में उनका बने रहना संभव नहीं है. इस लिए मैंने इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ यदि इसी तरह के अनर्गल आरोप लगाये जाते रहें, तो वे कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करेंगे. इस्तीफा देने के बाद फिलहाल वे कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन नहीं करने जा रहे हैं. पार्टी सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उन्हें अब-तक जीतेंद्र नाथ का इस्तीफा नहीं मिला है. इधर-उधर से खबर जरूर मिली है. इस्तीफा हाथ में आयेगा, तभी वे कुछ कहेंगे.

Next Article

Exit mobile version