भाजपा के डर से लालू-नीतीश का गठबंधन : डा प्रेम
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा के डर से राजद और जदयू का गंठबंधन हुआ है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा नेताओं की हालत चूहे जैसी बयान का विरोध करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा के नेता चूहा नहीं बल्कि शेर हैं. विधानसभा […]
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा के डर से राजद और जदयू का गंठबंधन हुआ है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा नेताओं की हालत चूहे जैसी बयान का विरोध करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा के नेता चूहा नहीं बल्कि शेर हैं. विधानसभा चुनाव के पहले ही लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिये और अब भाजपा से क्या बात करेंगे. डॉ कुमार ने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में लूट, हत्या, अपहरण, बैंक डकैती की घटनाओं को याद कर लोग डर जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा आज अंतरराष्ट्रीय पार्टी है. देश के राज्यों में भाजपा की सरकारें चल रहीं हैं. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव राज्य की जनता भाजपा गंठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी.